भीलवाड़ा.राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर को गुटखा और निकोटीन युक्त अन्य पदार्थों पर प्रतिबंधित लगा दिया है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. जिले में शुक्रवार को भीलवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शास्त्री नगर स्थित एक गुटखा व्यापारी के यहां पर छापा मारकर 30 हजार गुटखे के पाउच जप्त किए हैं. विभाग की इस कार्रवाई के बाद से जिले के गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला के अनुसार 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकोटीन युक्त गुटखा, सुपारी पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को भीलवाड़ा में बिक रहे इन पदार्थों की रोकथाम के लिए छापे मारे गए हैं और जब्त किए गए माल की जांच की जाएगी.