राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, व्यापारी के यहां छापा मार कर जब्त किए गुटखे के 30 हजार पाउच - Health department seized 30 thousand pouches of gutkha

प्रदेश में निकोटीन युक्त गुटखा और सुपारी पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शुक्रवार को भीलवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के एक गुटखा व्यापारी के जहां छापा मार कर गुटखे के 30 हजार पाउच जब्त किए गए है. जिनकी जांच में निकोटिन, मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाने पर उन्हें नष्ट किया जाएगा.

गुटखे के 30 हजार पाउच जब्त, There will be 30,000 pouches of gutka

By

Published : Oct 4, 2019, 6:23 PM IST

भीलवाड़ा.राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर को गुटखा और निकोटीन युक्त अन्य पदार्थों पर प्रतिबंधित लगा दिया है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. जिले में शुक्रवार को भीलवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शास्त्री नगर स्थित एक गुटखा व्यापारी के यहां पर छापा मारकर 30 हजार गुटखे के पाउच जप्त किए हैं. विभाग की इस कार्रवाई के बाद से जिले के गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जब्त किए गुटखे के 30 हजार पाउच

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला के अनुसार 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकोटीन युक्त गुटखा, सुपारी पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को भीलवाड़ा में बिक रहे इन पदार्थों की रोकथाम के लिए छापे मारे गए हैं और जब्त किए गए माल की जांच की जाएगी.

पढ़ेंः आरसीए चुनाव: जोशी गुट एक साथ पहुंचा आरसीए अकेडमी, महेंद्र नाहर ने कहा - हमारी जीत निश्चित

डॉ. घनश्याम ने बताया कि अगर इनमें कोई निकोटिन, मैग्नीशियम, कार्बोनेट की मात्रा होती है तो इन्हें नष्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के शास्त्री नगर स्थित रमेश सेल्स गुटखा व्यापारी पर छापा मारा है. जिसमें हमने गुटखे के 30 हजार पाउच जब्त किए है जिनकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details