राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए भीलवाड़ा को मिला टोसिलिजुमैब इंजेक्शन - भीलवाड़ा में कोरोना

भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों के लिए राज्य सरकार ने टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भेजे हैं. ये इंजेक्शन कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कारगर साबित हुई हैं.

rajasthan news, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन
भीलवाड़ा को मिला टोसिलिजुमैब इंजेक्शन

By

Published : Jul 24, 2020, 12:00 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना को लेकर गंभीर मरीजों के लिए पांच टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भेजे गए हैं. जिसमें एक इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए है. ये इंजेक्शन उन मरीजों को लगाया जाएगा जो वेंटीलेटर पर हैं. ये इंजेक्शन प्लाज्मा थेरेपी की तरह ही काम करता है.

भीलवाड़ा को मिला टोसिलिजुमैब इंजेक्शन

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी कड़ी में लाइफ सेविंग मिशन (LISA) के तहत राज्य सरकार की ओर से भीलवाड़ा को 5 लाइफ सेविंग इंजेक्शन दी गई है. जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़ ने राज्य सरकार से इन टोसिलिजुमैब इंजेक्शन मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें.Exclusive : पढ़ी-लिखी जनता ही नहीं कर रही कोरोना गाइडलाइन की पालना : डॉ. राजन नंदा

अधीक्षक डाॅ. अरूण गौड़ ने बताया कि टोसिलिजुमैब इंजेक्शन का उपयोग अब तक जयपुर में ही उपयोग किया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज में यह इंजेक्शन प्लाज्मा थैरेपी के समान ही कारगर साबित हुई है. जिले में वेंटीलेटर पर रखे गए एक मरीज को पहला इंजेक्शन लगाया गया है.

वहीं भीलवाड़ा में कोरोना के कुल 431 कोरोना केस हैं. जिसमें अब तक 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. साथ ही 47082 लोगों की अब तक सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें 286 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details