भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई. इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि महिला खुद अपनी मर्जी से गई, जबकि भीलवाड़ा पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान पर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पलटवार किया और कहा कि गजेंद्र सिंह भीलवाड़ा की जनता से माफी मांगें.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने मामले से जुड़ी एक खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को सवालों के घेरे में खड़ा किया था. इसे लेकर सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने मामले से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के दावे की सच्चाई का खुलासा किया. लोकेश शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई और जांच में जो तथ्य सामने आए, उनका खुलासा किया.
पढ़ें :भीलवाड़ा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली एक महिला का अपहरण करने का मामला सामने आया था, जो कि पुलिस की जांच में झूठा पाया गया. स्थानीय पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संबंधित महिला का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वो आरोपियों के साथ अपनी मर्जी से गई थी.