राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा फायरिंग मामला: सांसद बेनीवाल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा निशाना - Rajasthan News

भीलवाड़ा में तस्करों की ओर से फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को मोर्चरी पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Hanuman Beniwal on Bhilwara tour,  MP Hanuman Beniwal
भीलवाड़ा फायरिंग मामला

By

Published : Apr 11, 2021, 5:34 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की कोटडी और रायला थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान तस्करों की फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई. मामले में भाजपा और आरएलपी के जनप्रतिनिधि हमलावर मोड में आ गए हैं. रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.

भीलवाड़ा फायरिंग मामला

पढ़ें- भीलवाड़ा फायरिंग मामला : सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा- जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, पोस्टमार्टम नहीं होगा

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि घटना के बाद तस्करों की धरपकड़ में कोताही बरतने वाले सभी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही घटना के समय कोटडी थाना प्रभारी और सीईओ की मौजूदगी कहां थी, इसकी भी एक कमेटी बनाकर जांच की जाए. साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

राजस्थान में जंगलराज चल रहा है

बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के 12 मंत्री और 40 विधायक उपचुनाव में घूम रहे हैं और होटल में मौज मस्ती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भी यही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस व्यवस्था नाकाम है. राजस्थान में कानून राज नहीं है, यहां जंगलराज चल रहा है.

प्रदेश में बढ़ रहा आपराधिक मामला

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जब पुलिस पर हमला हो रहा है तो आम आदमी की किस तरह सुरक्षा की जाएगी. प्रदेश में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. थानों के अंदर महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. हत्या और लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, यह अब आम बात हो गई है.

पढ़ें.भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

बेनीवाल ने की ये मांग...

बेनीवाल ने कहा कि अजमेर रेंज के आईजी भीमगंज थाने में आ गए हैं और परिजनों को कह रहे हैं कि यहां आ जाओ यहां बात करते हैं. इससे शर्मनाक बात कोई हो ही नहीं सकती. बेनीवाल ने कहा कि घटना के बाद तस्करों की धरपकड़ में कोताही बरतने वाले सभी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा दिया जाए और आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए. उन्होंने पीड़ित परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की भी मांग की.

यह है पूरा मामला...

बता दें, भीलवाड़ा कोटडी थाने के मंशा ग्राम में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान दो पिकअप और दो गाड़ियों में सवार तस्‍करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके कारण ककरोलियां घाटी के पास चौरडी ग्राम निवासी औंकार रेबारी की मौत हो गई. तस्‍करों ने पीछा कर रही रायला थाना पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की. जिसके कारण सिपाही पवन चौधरी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details