राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जूठा खाना खाने से 10 से अधिक गायों की मौत - भीलवाड़ा में गायों की मौत

भीलवाड़ा के बिजौलिया कस्बे के पास भोजन की जूठन खाने से 10 से अधिक गायों की मौत हो गई. कुछ गायें इससे घायल हो गई हैं. घटना की सूचना मिलते ही कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया और काफी संख्या में आक्रोशित भीड़ मौके पर पहुंची है. वहीं घायल गायों का पशु चिकित्सक ने उपचार शुरू किया है.

Cows died in Bhilwara, भीलवाड़ा में गायों की मौत

By

Published : Sep 20, 2019, 10:11 AM IST

भीलवाड़ा.बिजौलिया कस्बे में भोजन की जूठन खाने से करीब 10 से अधिक गोवंश की मौत हो गई. गायों की मौत की खबर सुन लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इधर कई गायें और बछड़े अभी भी गंभीर हालत में हैं, जिनका पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा उपचार जारी है.

एक दर्जन गायों के लिए जानलेवा साबित हुई भोजन की जूठन

गोवंश की गंभीर हालत को देखते हुए मौत के आंकड़ों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि भोजन की जूठन बाईपास रोड पर देवनारायण मंदिर के समीप डाली गई थी.

पढ़ें- जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना

यहां जंगल में चरने के लिए जाने वाली गायों ने इसे खा लिया. दूषित होने से गायों पर पड़ा प्रभाव भोजन की जूठन दूषित होने के कारण गायों पर प्रभाव पड़ा है, जिसको खाने के कारण गायों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details