भीलवाड़ा.पांच दिवसीय दीपोत्सव के मुख्य त्योहार दीपावली के मौके पर भीलवाड़ा शहर सहित जिले में आज जमकर खरीदारी हो रही है. भीलवाड़ा शहर में बाजार धीरे-धीरे परवान पर चढ़ने लगे हैं. जहां लोग शाम को मां लक्ष्मी की पूजा के लिए पूजन सामग्री सहित मिठाइयां खरीद रहे हैं. भीलवाड़ा शहर के तमाम मार्केटों में मार्केट एसोसिएशन की ओर से विशेष साज-सज्जा की गई है. इस बार व्यापारिक एसोसिएशन की ओर से शहर के सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा ,सूचना केंद्र चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड सहित शास्त्री नगर की कई कालोनियों में विशेष साज-सज्जा की गई है.
भीलवाड़ा: दीपावली पर जमकर हो रही खरीदारी से खिले व्यापारियों के चेहरे - भीलवाड़ा न्यूज
धन, लक्ष्मी और वैभव के त्योहार दीपावली पर शहर सहित जिलेभर के बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. वहीं मार्केट में भी गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा खरीदारी होने के कारण व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. जिले में प्रत्येक घर में शाम को महालक्ष्मी की पूजा कर परिवार में सुख समृद्धि की कामनाएं की जाएंगी.
मार्केट एसोसिएशन के मुकेश जैन ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दीपावली पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. क्योंकि, इस वर्ष जिले में बरसात अच्छी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. हम इस बार व्यापारी वर्ग सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस बार चाइनीज लाइटों का बहिष्कार करें और मिट्टी के दीपक से ही रोशनी करें. जिले में शाम को मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी और हर घर में सुख-शांति-समृद्धि की कामनाएं की जाएगी.
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए भीलवाड़ा शहर सहित जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने भी विशेष जाब्ता तैयार किया है. जहां शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.