राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: आबकारी विभाग की कार्रवाई, नकली शराब बेचने के मामले में दो शराब के ठेके सीज..दो आरोपी हिरासत में - दो शराब के ठेके सीज दो को लिया हिरासत में

भीलवाड़ा की आबकारी विभाग ने नकली शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो शराब के ठेकों को सीज किया है. साथ ही मामले में दो व्‍यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है.

Bhilwara News, राजस्थान न्यूज
भीलवाड़ा में नकली शराब बेचने के मामले में दो ठेके सीज

By

Published : Oct 13, 2021, 10:55 PM IST

भीलवाड़ा.आबकारी विभाग ने नकली शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो शराब के ठेकों को सीज किया है. साथ ही दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. जबकि दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए. जिनकी आबकारी विभाग तलाश कर रहा है.

पढ़ें.पुलिस और बदमाशों की फायरिंग में मारे गए लवली के परिजन का आरोप, कहा-जानबूझकर एनकाउंटर किया

शराब को कम दामों पर बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने दोनों ठेकों से 10 पेटी शराब जब्त कर जांच के लिए भिजवाई है. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ स्थानों पर बहुत ही कम दामों पर अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है. इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम पिछले 10-15 दिनों से लगातार वॉच कर रही थी. इस दौरान यह पता लगाया गया कि कहां पर इस तरह की शराब की बिक्री हो रही है, इसका पता लगाने के साथ-साथ शराब की खरीद भी करवाई. जिसके बाद टीमों का गठन किया गया और जांच में सामने आया कि पीएनटी कॉलोनी और सुखाडियां सर्किल पर ठेकों पर नकली शराब बेची जा रही है. जिसके बाद वहां दबिश दी गई. जहा से टीम को 10 पेटी मिलावटी शराब मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details