राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने किया पुलिस बेड़े में फेरबदल - Bhilwara Hindi News

भीलवाड़ा में पुलिस बेड़े में फेरबदल किया गया है. जिसमें पांच थाना प्रभारियों को अलग-अलग स्थान पर लगाया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा न्यूज, Rajasthan Hindi News
भीलवाड़ा में पुलिस बेड़े में फेरबदल

By

Published : Mar 4, 2021, 8:43 PM IST

भीलवाड़ा.जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गुरुवार को जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल किया है, जहां जिले के पांच थाना प्रभारियों को अलग-अलग स्थान पर लगाया है. साथ ही निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने स्थान पर पद स्थापित होकर क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखें.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल किया है. जहां भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना अधिकारी प्रकाश चंद भाटी का तबादला जिले के हमीरगढ़ थाना अधिकारी के पद पर किया है. वहीं जिला पुलिस कार्यालय में अपराध शाखा में तैनात सुरेश चौधरी को भीमगंज थाना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है. जिले के कारोई थाना प्रभारी नारायण सिंह का तबादला गंगापुर पुलिस थाने में द्वित्तीय अधिकारी के रूप में की है. जिले के हमीरगढ़ थाना प्रभारी पन्नालाल का तबादला भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाने में द्वितीय अधिकारी के रूप में की है.

यह भी पढ़ें.मंत्री गजेंद्र शेखावत ने दिखाई मानवता, सड़क किनारे घायल लड़कियों को एंबुलेंस बुलाकर भिजवाया अस्पताल

भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाने में द्वित्तीय अधिकारी मूलचंद वर्मा को भीलवाड़ा जिले के कारोई थाने की जिम्मेवारी दी है. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं और सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही दिए गए स्थान पर संबंधित अधिकारी कार्यभार ग्रहण कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अपराध रोकना ही पुलिस का परम उद्देश्य हैं. जिले के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में अपराध पर पूरी तरह काबू पाते हुए अवैध बजरी दोहन पर भी लगाम लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details