भीलवाड़ा.जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिवस सोमवार को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर मनाया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा के नेतृत्व में केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के तस्वीर के आगे केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में मुंह मीठा किया. बता दें कि 9 दिसम्बर को सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाया जाता है.