भीलवाड़ा.राजस्थान में आमजन के काम आसानी से हो सकें इसके लिए राजस्थान सरकार प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान चला रही है. इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से की गई थी. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि जिले में अब तक 10 हजार 600 लोगों को आशियाने के पट्टे दिए गए हैं.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक प्रशासन गांव और प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत के बाद से ही 100 फीसदी मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले की हर पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है. अब तक राजस्व रिकॉर्ड मे 12 हजार से ज्यादा नामांतरण खोले गए हैं.
प्रशासन गांवों के संग शिविर से पहले आमजन कर लें पूरी तैयारी... जिला कलेक्टर ने बताया कि 1200 से ज्यादा राजस्व रिकॉर्ड में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया है. साथ ही 661 रास्ते खोले गए हैं. वहीं 80 प्रकरणों में खातेदारी दी गई है. जिले में 50 भूमिहीन लोगों को भूमि का आवंटन किया है. अब तक 170 ग्राम पंचायत में यह कैंप का आयोजन हो चुका है. जिसमें 10 हजार 600 पट्टे वितरण किए गए हैं.
पढ़ें-प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना
जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्य कैंप लगने से पहले लोग पंचायत क्षेत्र में प्रारंभिक तैयारी कैंप में जाएं और अपने काम से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि मुख्य कैंप लगने के दिन लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो.