भीलवाड़ा.कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने के उद्देश्य से इंदिरा रसोई योजना के संचालन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इसमें जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में इंदिरा रसोई योजना की लॉटरी निकालने के साथ ही स्थान चयन करने को लेकर भी चर्चा की गई.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जिले में इंदिरा रसोई योजना शुरू की जा रही है. उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके लिए शनिवार को जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों की बैठक ली गई है. इसमे नगर पालिकाओं में स्थान चयन के साथ ही लोगों से रसोई लगाने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. भीलवाड़ा के सातों नगरपालिका क्षेत्रों में स्थान चयन किए गए हैं.