राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में इंदिरा रसोई योजना को लेकर बैठक, तैयारियों को लेकर चर्चा - Meeting in Collectorate

भीलवाड़ा में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने इंदिरा रसोई योजना के संचालन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में इंदिरा रसोई योजना की लॉटरी निकालने के साथ ही स्थान चयन करने को लेकर भी चर्चा की गई.

Bhilwara District Collector, इंदिरा रसोई योजना
भीलवाड़ा में इंदिरा रसोई योजना को लेकर हुई बैठक

By

Published : Aug 8, 2020, 7:28 PM IST

भीलवाड़ा.कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने के उद्देश्य से इंदिरा रसोई योजना के संचालन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इसमें जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में इंदिरा रसोई योजना की लॉटरी निकालने के साथ ही स्थान चयन करने को लेकर भी चर्चा की गई.

भीलवाड़ा में इंदिरा रसोई योजना को लेकर हुई बैठक

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जिले में इंदिरा रसोई योजना शुरू की जा रही है. उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके लिए शनिवार को जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों की बैठक ली गई है. इसमे नगर पालिकाओं में स्थान चयन के साथ ही लोगों से रसोई लगाने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. भीलवाड़ा के सातों नगरपालिका क्षेत्रों में स्थान चयन किए गए हैं.

पढ़ें:कोटाः इंदिरा रसोई के लिए उत्तर और दक्षिण नगर निगमों में जगह चिन्हित

जिला कलेक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में रोडवेज बस स्टैंड और मजदूर चौराहे जैसी जगहों पर इंदिरा रसोई लगाई जाएगी. इन जगहों पर गरीब व्यक्ति ज्यादा मौजूद होते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले में सभी जगहों पर 20 अगस्त तक रसोई को शुरू कर दिया जाए, जिससे गरीबों को सस्ता और अच्छा भोजन मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details