राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में अवैध ब्लास्टिंग का कलेक्टर ने लिया जायजा, पीड़ितों को दिया ये आश्वासन - bhilwara district collector rajendra bhatt

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने निजी कंपनी से पुर कस्बे में होने वाली ब्लास्टिंग का जायजा लिया. जनसुनवाई करते हुए जल्द से जल्द राहत प्रदान करवाने की बात कही.

ब्लास्टिंग से परेशान पीड़ितों से कलेक्टर ने की मुलाकात

By

Published : Jun 5, 2019, 8:02 PM IST

भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को पुर कस्बे में एक निजी कंपनी से ब्लास्टिंग के दौरान मकानों में दरारें पड़ने की शिकायत मिली थी. इसको लेकर कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे. साथ ही जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिए.

भीलवाड़ा में ब्लास्टिंग से परेशान पीड़ितों से कलेक्टर ने की मुलाकात

वहीं सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष और नेता रामपाल शर्मा ने कस्बे में मकान मालिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी थी. उसके बाद मंगलवार को कस्बे वासियों ने रामपाल शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था.

इस दौरान उन लोगों ने सात दिन में मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिलाने और कंपनी से होने वाली ब्लास्टिंग को रोकने की मांग की थी. ऐेसे में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट पुर कस्बे में पहुंचे. मकान मालिकों से मुलाकात करते हुए ब्लास्टिंग के दौरान मकानों में आई दरारों की बारीकी से जानकारी ली. जन सुनवाई करते हुए मकान मालिकों से कहा कि जल्द ही उनको राहत प्रदान करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details