राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अफसरों को दिए निर्देश, कोरोना वैक्सीन की तैयारी पर की चर्चा

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अधिकारियों साथ अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जितना सतर्क रहें उतनी ही लाभदायक रहेगा.

राजस्थान समाचार, rajsthna news, भीलवाड़ा समाचार,Bhilwara news
कोरोना केटिन को जितना सीरियसली करेंगे उतना ही अच्छा होगा, जिला कलेक्टर

By

Published : Dec 16, 2020, 6:24 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण के लिए वैक्सीनेशन कैसे हो जिसकी तैयारी को लेकर आज कलेक्ट्रेट की वीसी हॉल से जिला कलेक्टर ने जिले के तमाम उपखंड अधिकारी और ब्लॉक सीएमएचओ से कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

कोरोना केटिन को जितना सीरियसली करेंगे उतना ही अच्छा होगा, जिला कलेक्टर

पढ़े.Cashback, Refund के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए अकाउंट...साइबर ठगों से ऐसे रहें सावधान

जहां भीलवाड़ा जिले में किस तरह वैक्सीनेशन का प्रयोग किया जाएगा जिसको लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और ब्लाक सीएमएचओ से कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान आर.सी.एच.ओ.डां. सीपी गोस्वामी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़े.राजस्थान : निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

जिसके लिए सभी तैयार रहें और इसके लिए हमारे 500 से अधिक हेल्थ वर्कर्स जिले में इसकी तैयारी में जुट गए हैं. वहीं समस्त उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का उपयोग कैसे होगा इसको हम सब को समझना अति आवश्यक है. इसके लिए डाटा इकट्ठे किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े.बीकानेर के व्यास का बड़ा कमाल...1475 फीट का साफा बांध रिकॉर्ड बनाने का किया दावा

उन्होंने कहा कि इस कार्य में चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ करनी होगी और ट्रेनिंग को हम जितना सीरियसली करेंगे उतना ही अच्छा होगा. कलेक्टर ने जिले के आसींद ,सहाड़ा, गुलाबपुरा, बनेड़ा ,शाहपुरा, जहाजपुर ,मांडलगढ़, कोटडी , बिजोलिया और हमीरगढ़ सहित सभी उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद जिले के अधिकारी गण कोरोना पर काबू पाने के लिए कितने सतर्क होते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details