राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए और अधिक सख्त हुआ भीलवाड़ा जिला प्रशासन, टीमें काट रहीं चालान - Vaccination of Covid-19

भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करनेवालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. अब जिला कलेक्टर ने टीम गठित की है, जो मास्क नहीं पहननेवालों का चालान काट रही है.

भीलवाड़ा में कोरोना केस, Bhilwara news
कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए टीम का गठन

By

Published : Dec 4, 2020, 4:34 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन अब ओर सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए टीम का गठन

भीलवाड़ा शहर में 19 मार्च को पहला कोरोना केस मिला था. जिसके बाद देश भर में भीलवाड़ा कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट जिला बन गया था, लेकिन चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सका. उसके बाद पूरे देश में भीलवाड़ा मॉडल के नाम से विख्यात हुआ, लेकिन वर्तमान में भी कोरोना की संख्या बढ़ती देख जिला कलेक्टर सतर्क हो गए हैं.

टीमें सार्वजिनक जगहों पर तैनात...

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो भीलवाड़ा जिले में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवा रही है. यह टीम जो जिले में बिना मास्क के घूमते हैं, उनके चालान काटती है. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराहा और कोतवाली थाने के पास पहुंची, जहां ये टीम बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटती देखी गई.

यह भी पढ़ें.Rajasthan : डीबी गुप्ता बने मुख्य सूचना आयुक्त, नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी...

चालान काट रहे नंद किशोर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवा रही है. यहां से जो भी बिना मास्क लगाकर गुजरते हैं, उनको 200 रुपये का चालान काटा जा रहा है. इस टीम में पुलिस, नगर परिषद, शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं.

टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित...

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन (Vaccination of Covid-19) शुरुआती कार्य योजना हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने तमाम अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण किस तरह करवाना है, उसके बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए टास्क फोर्स गठित

बैठक मे कलेक्टर नकाते द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय समन्वय हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया है.जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है. कमेटी की बैठक प्रति सप्ताह आयोजित की जाएगी और महत्वपूर्ण निर्णयों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. कोर कमेटी में जिला कलेक्टर अध्यक्ष हैं.

जिला प्रशासन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सीपी गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जिला वैक्सीन भंडार भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में ट्रेनिंग सेंटर के पास ही बनाया जा रहा है. वैक्सीन स्टोर भंडार में वाकिंग कूलर भी राज्य सरकार द्वारा लगाया जाएगा. जिससे कि वैक्सीन गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित रखी जा सके. डाॅक्टर गोस्वामी द्वारा काॅविड टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी पावर पाॅइंट के माध्यम से दी गई. जिला कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details