राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर का गंगापुर क्षेत्र का दौरा...चंबल पेयजल उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दौरा किया. उन्होंने इलाके में चंबल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

District Collector Shivprasad M Nakate, Bhilwara Collector gave instructions
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते

By

Published : Mar 4, 2021, 5:52 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को जिले के गंगापुर क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में चंबल पेयजल सप्लाई के कार्य का जाएजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने चंबल पंप हाउस पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों तक चंबल पेयजल का पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है वहां शीघ्र पहुंचाकर आमजन को राहत प्रदान करें.

इसके बाद जिला कलेक्टर डेलाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने आम लोगों से चर्चा करते हुए कोविड-19 प्रतिरोधी वैक्सीन लगवाने और इसके लिए सभी सीनियर सिटीजन को प्रेरित करने का अनुरोध किया. इस दौरान कलेक्टर के साथ गंगापुर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली सहित ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें-किसान सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना, किसान सम्मेलन के नाम पर कांग्रेस पार्टी कर रही है राजनीति - कालू लाल गुर्जर

जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से निधन के बाद अब वहां उपचुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी की ओर से क्षेत्र में जनकल्याणकारी घोषणाएं की जा रही है. घोषणाओं को जमीनी धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए लगातार जिला कलेक्टर दौरा कर रहे हैं. पिछले एक माह में जिला कलेक्टर पांच बार गंगापुर क्षेत्र में दौरा कर चुके हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को सरकार की घोषणाओं को जमीनी धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं.

कभी भी लग सकती है आचार संहिता

जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित है, ऐसे में वहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details