राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन - भीलवाड़ा में व्याख्याताओं की कमी

वस्त्र नगरी कहे जाने वाले भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने महाविद्यालय के प्राचार्य इंदु बाला का घेराव करते हुए उन्हें शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया.

bhilwara news, lack of lecturers, भीलवाड़ा न्यूज, कॉलेज में प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 2:58 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने महाविद्यालय के प्राचार्य इंदु बाला का घेराव करते हुए उन्हें शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया. जिसमें छात्र संगठन ने व्याख्याताओं की कमी को पूरी करने की मांग की.

भीलवाड़ा में व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन

वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो छात्र संघ की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. छात्र संघ अध्यक्ष विजयपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि यह कॉलेज भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है और यहां पर जिले के सभी जगहों से छात्र शिक्षा लेने के लिए आते हैं. ऐसे में छात्र किराया काटकर कॉलेज तो आते हैं. लेकिन व्याख्याता नहीं होने के कारण उन्हें बिना शिक्षा प्राप्त किए ही वापस लौटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी केवडिया में जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ यहां पर खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके विरोध में हमने प्राचार्य को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और हमने चेतावनी भी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो विद्यार्थी परिषद की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका समक्ष जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details