भीलवाड़ा.जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने महाविद्यालय के प्राचार्य इंदु बाला का घेराव करते हुए उन्हें शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया. जिसमें छात्र संगठन ने व्याख्याताओं की कमी को पूरी करने की मांग की.
वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो छात्र संघ की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. छात्र संघ अध्यक्ष विजयपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि यह कॉलेज भीलवाड़ा जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है और यहां पर जिले के सभी जगहों से छात्र शिक्षा लेने के लिए आते हैं. ऐसे में छात्र किराया काटकर कॉलेज तो आते हैं. लेकिन व्याख्याता नहीं होने के कारण उन्हें बिना शिक्षा प्राप्त किए ही वापस लौटना पड़ता है.