भीलवाड़ा.भीलवाड़ा डेयरी में वर्चुअल वार्षिक आम सभा और पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डेरी चेयरमैन रामलाल जाट की अध्यक्षता में हुई 31 वी वार्षिक आमसभा में सर्व सम्मति से 666.715 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. वहीं कोरोना वायरस को लेकर मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुस्तकालय वर्चुअल किसानों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद और पुलिस अधीक्षक के साथ ही डेयरी MD आशा शर्मा ने किसानों को 50 हजार मास्क भी बांटे हैं.
डेहरी चेयरमैन रामलाल जाट ने कहा है कि आम सभा में किसानों को फायदा देने के लिए 2 रुपये प्रति लीटर की दूध खरीद दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही कैंसर बीमारी, ऑर्गेनिक खेती और देसी नस्ल के पशु पालन के लिए एक टीम बनाई है जो गांव गांव जाकर किसानों को इसके लिए जागरूकता करेगी. वहींं दूसरी ओर कोविड-19 जागरूकता को लेकर सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों मास्क लगाने, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने और बीमारी के समय गंभीर लक्षणों की जानकारी दी.