राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhilwara Crime News: तेज गति से बाइक चलाने पर टोकना युवक को पड़ा भारी, समुदाय विशेष के लड़कों ने की जमकर पिटाई - हिंदू संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

भीलवाड़ा में देर रात्रि तेज गति से बाइक चलाने और हॉर्न बजाने से रोकना एक युवक को भारी पड़ा. समुदाय विशेष के लड़कों ने इसको लेकर युवक जगदीश की जमकर पिटाई कर दी. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhilwara Crime News
तेज गति से बाइक चलाने पर टोकना युवक को पड़ा भारी

By

Published : Jun 9, 2023, 5:16 PM IST

समुदाय विशेष के लड़कों ने की जमकर पिटाई

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में बीते दिनों युवक जगदीश ने समुदाय विशेष के युवकों को तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने का उलाहना दिया था. जिस पर युवकों ने जगदीश के साथ जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका हिंदू संगठन कड़ा विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंःजैसलमेर : दो समुदायों में आम रास्ते को लेकर तकरार...ग्रामीणों का आरोप- प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमियों के हौसले बुलंद

जगदीश की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में केस दर्जः भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में बीती दिनो मोहल्ले में तेज गति बाइक चलाकर लगातार हॉर्न बजाते हुए निकलने का समुदाय विशेष के युवकों को उलाहना देना एक युवक को भारी पड़ा. उलाहना देने वाले जगदीश के साथ बीच बाजार बाइकरों ने जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मांडल थाना पुलिस ने जगदीश की रिपोर्ट पर sc-st सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिंदू संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनीः मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में काफी संख्या में समुदाय विशेष के परिवार भी रहते हैं. जहां कुछ अज्ञात युवक रात के समय तेज गति से बाइक चलाते हैं और लगातार हॉर्न बजाते हैं. जिसको लेकर युवक ने समुदाय विशेष के अज्ञात युवकों को उल्लाहना दिया. इससे खफा होकर समुदाय विशेष के युवकों ने बीच बाजार में युवक जगदीश की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भीलवाड़ा जिले के हिंदू संगठन में भी रोष फैल गया है. उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जगदीश के साथ मारपीट करने वाले युवको को जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तारःमांडल थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि वीडियो वायरल होने के साथ ही प्रार्थी जगदीश ने मांडल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर sc-st सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जिसकी जांच मांडल उपखंड अधिकारी कन्हैयालाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details