भीलवाड़ा.नगर परिषद में गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने प्रदर्शन करके आयुक्त का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद सभापति हाय-हाय के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आयुक्त को ज्ञापन देकर शहर में सफाई व्यवस्था के साथ ही 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया. वहीं घेराव के दौरान सिटी कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा.
वहीं उपसभापति मुकेश शर्मा ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार, सफाई और अन्य व्यवस्था को लेकर 15 दिन पूर्व हमने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें व्यवस्थाओं को सुधारने की हमने मांग की थी. लेकिन आज तक आयुक्त ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इसके विरोध में हमने आज आयुक्त का घेराव करके उन्हें जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की है. उपसभापति ने कहा कि शहर में आज सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. साथ ही जगह-जगह गंदगी के अंबार और नालियां कचरों से भरी पड़ी हैं. यह नगर परिषद पहले राजस्थान में अव्वल होती थी. लेकिन आज सबसे निचले पायदान पर है, जिसके कारण हम पार्षदों को आमजनों के सामने जाने पर भी हिचक महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें. भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'