राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - भीलवाड़ा न्यूज़

भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्टर तक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई.

Bhilwara News, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 8:06 PM IST

भीलवाड़ा.जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्टर तक सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें:जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा सरकार गिराने के प्रयासों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का खुलकर मजाक बनाते हुए नारेबाजी की. इस दौरान कई पदाधिकारी बिना मास्क के भी नजर आए.

पढ़ें:जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह के निर्देश पर शनिवार को प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. इसे हम लोकतंत्र की हत्या मानते हैं. इस संदर्भ में हम राष्ट्रपति और राज्यपाल को अवगत करवाते हुए मांग करते हैं कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाएं, जिससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार अपना बहुमत साबित कर सकें. वहीं, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल को टालते हुए कहा कि हमें परमिशन है और हमने नियमों के तहत ही काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details