भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जिला परिषद विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में कलेक्टर ने पेयजल के लिए चंबल का पानी जिले के प्रत्येक ग्राम, ढाणी, विद्यालयों और छात्रावासों में पहुंचे, ऐसी कार्य प्रणाली बनाने के आदेश दिए.
उन्होंने डीएमएफटी फंड से अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा मनरेगा योजना में श्मशान विकास, पौधारोपण, टीनशेड आदि कार्यों को प्रमुखता से शामिल करने को कहा. साथ ही बैठक में कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार न होने दें. इसके लिए अधिकारी हर आवश्यक कदम उठाए और सरकारी योजनाओं के तहत शेष रहे लंबित प्रकरणों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.