भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंःजयपुरः प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी, कई कांग्रेस नेता हुए शामिल...उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति
जिला कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल और ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों को अगले एक सप्ताह में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. एक से 6 माह तक की अवधि से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
उन्होंने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके विभाग में 10 से कम लंबित प्रकरण है तो एक सप्ताह में सभी निस्तारित करें और 10 से अधिक हैं तो निस्तारण में 50 से 60 प्रतिशत तक प्रगति हासिल करें. जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी में जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्तावित कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संभावित उपचुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगने से पूर्व यह कार्य करने को कहा.
पढ़ेंःलापरवाही ने ली जान: रोड पर मिट्टी के ढेर के चलते बाइक असंतुलित हो कर डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत
कार्यालयों में सरकारी संवाद हेतु सूचना प्रौद्योगिकी की ओर से स्थापित आईपी फोन का अधिकाधिक उपयोग करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने नगर परिषद, आरयूआईडीपी, चंबल परियोजना सहित अन्य विभागों की योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.