भीलवाड़ा.जिले के विद्यालयों में बालिका उत्पीड़न और बाल यौनाचार की घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी सख्त हो गए हैं. इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया. जिसमें जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को तीन दिनों के भीतर स्कूल में शिकायत पेटी लगाने को कहा गया. वहीं, शिकायत पेटी का नाम 'गरिमा पेटी' रखा गया है, जिसमें बच्चियां अपनी शिकायत लिखकर डालेंगी.
दरअसल, यह कदम स्कूलों में अध्यनरत बच्चियों को पेश आने वाली समस्याओं को देखते हुए उठाया गया है, ताकि बिना घबराहट के वो अपनी समस्याओं को बता सके और समय रहते समस्याओं का निराकरण किया जा सके. कई बार बच्चियां उनके साथ हो रहे दुराचार के संबंध में अपने अभिभावकों, परिजनों, सहपाठियों और शिक्षकों को बताने में हिचक महसूस करती हैं. इन्हीं सभी बिन्दुओं को देखते हुए कलेक्टर ने समस्याओं के स्थायी निराकरण की दिशा में ये नवाचार किया है.