राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के दिए निर्देश

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आज पंचायत राज चुनाव के बाद पहली बार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान बढ़ती सर्दी को देखते हुए मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए सीएमएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मौसमी बीमारियों पर रोकथाम,Collector instructed
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 15, 2020, 2:09 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव खत्म होने के बाद आज भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान बढ़ती सर्दी को देखते हुए मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए जिले के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था रखने के लिए सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को निर्देश दिए.

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजन को किसी प्रकार की चिकित्सकीय दुविधा नहीं होनी चाहिए. वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चंबल पेयजल योजना है उसको प्रभावी तौर पर लागू किया जाए. जिससे सर्दी के बाद जब गर्मी की ऋतु आए तब ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़े:राजस्थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर गहलोत-डोटासरा के बीच मंथन पूरा, अब माकन से चर्चा के बाद फाइनल होगी LIST

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी को भीलवाड़ा जिले में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर निर्माण की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह काम प्रभावी रूप से किया जाए जिससे वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो.

वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी की ऋतु में जो रबी की फसल के रूप में गेहूं, चना, जौ, सरसों की फसल की बुवाई किसानों ने कर रखी है. किसानों को यूरिया खाद की दिक्कत नहीं हो इसके लिए ठोस भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए. साथ ही समस्त अधिकारियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाईडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details