भीलवाड़ा.शहर में मंगलवार देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में और लोगों को काम पर जाने में काफी समस्या हो रही है.
बारिश के कारण शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, गुलमंडी, बहला, बीएसएनएल कार्यालय, सेवा सदन रोडऔर बडला चौराहा सहित कई जगहों पर पानी भर गया है. जिस वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.