राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: शहर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर भरा पानी - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश नगरवासियों के लिए समस्या बन गई है. शहर के कई निचले इलाकों और सड़क पर पानी भर गया है. वहीं इस बारिश से किसान खुश है.

शहर में देर रात से हो रही तेज बारिशv

By

Published : Aug 7, 2019, 5:32 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में मंगलवार देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में और लोगों को काम पर जाने में काफी समस्या हो रही है.

शहर में देर रात से हो रही तेज बारिश

बारिश के कारण शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, गुलमंडी, बहला, बीएसएनएल कार्यालय, सेवा सदन रोडऔर बडला चौराहा सहित कई जगहों पर पानी भर गया है. जिस वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-भीलवाड़ा : पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव...क्षेत्र में फैली सनसनी

बारिश से आई किसानों के चेहरे पर खुशी...
वहीं जिले में देर रात्रि से हो रही बारिश से किसान खुशी है. खेतों में बोई गई फसलों के लिए समय पर पानी मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है. जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से नगरवासी परेशान है, तो किसान इससे खुश नजर आ रहें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details