राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्षाबंधनः धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन भी मना रहा है. ऐसे में सभी बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना भी कर रही हैं और इसके साथ ही देश की भी रक्षा करने का वचन मांग रही हैं.

रक्षाबंधन त्यौहार, Bhilwara news story, pompous bond of brother sister

By

Published : Aug 15, 2019, 5:59 PM IST

भीलवाड़ा. यूं तो भाई-बहन का पवित्र त्यौहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में भीलवाड़ा जिले में भी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सभी बहनें अपने भाई के हाथ पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन ले रही हैं. आज देश की आजादी का भी दिन होने के कारण बहनें अपने भाइयों से अपनी रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा का वचन भी ले रही है.

शहर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन त्यौहार

रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार की ओर से रोडवेज में महिलाओं को फ्री यात्रा की व्यवस्था करवाई गई है. फ्री सुविधाएं होने के कारण महिलाएं अपने भाइयों से मिलने के लिए भारी तादाद में जा रही है. जिसके कारण रोडवेज बस स्टैंड पर भारी महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

सरकार की ओर से रोडवेज में महिलाओं को फ्री यात्रा देने के बाद सभी महिलाएं अपने भाइयों से मिलने जा रही है. वहीं नरबदा देवी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार है इस पर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की योजना से आज हम बहुत खुश हैं. हम अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रहे हैं, जिससे हम उसके हाथों की कलाइयों पर राखी बांध सकें.

यह भी पढ़े: देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचता है तो पूरा देश एक है : विश्वेन्द्र सिंह

अपने भाई के हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधने के बाद कृष्णा पायक ने कहा कि आज भाई का त्यौहार होने के साथ-साथ देश की आजादी के पर्व भी है. जिसके कारण हमने हमारे भाई से यह वचन लिया है कि वह हमारी रक्षा तो करें लेकिन उससे पहले देश की रक्षा करें क्योंकि अगर देश सुरक्षित होगा तो हम भी सुरक्षित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details