राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बीजेपी की जिला इकाई ने किया अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में बीजेपी की जिला इकाई ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद जिले के अग्रवाल उत्सव भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जेटली को श्रद्धांजलि दी.

Arun Jaitley Tribute News, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Aug 26, 2019, 7:32 PM IST

भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पढ़ें-अलवर के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान : मंत्री टीकाराम जूली

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि अरुण जेटली का पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. जेटली कुशल रणनीतिकार थे. पार्टी संकट के समय उन्हें याद करती थी तो, वे उसे संकट से उबारते थे. साथ ही कहा कि अरुण जेटली पार्टी को एकजुट करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को समान रूप से देखते थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है.

पढ़ें- अलवर में चलेगा 14 दिवसीय नेत्रदान जागरूकता अभियान

श्रद्धांजलि सभा में भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा नेता लादू लाल तेली, तुलसीराम शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के कैलाश सोनी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा सहित जिले के सामाजिक संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details