राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयुर्वेद नर्सेज अपनी मांगों को लेकर CM गहलोत के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन - 6 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन

भीलवाड़ा के आयुर्वेद नर्सेज ने अपनी 6 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. उन्होंने मांग की है कि उनकी वेतन विसंगतियां, दूसरे विभाग की तरह सही की जाए. अगर सही नहीं की जाती है तो उन लोगों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

Bhilwara news, Ayurveda nurses, भीलवाड़ा समाचार, वेतन विसंगतियां
आयुर्वेद नर्सेज अपनी मांगों को लेकर CM के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 20, 2019, 12:04 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान काफी संख्या में नर्सेज कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नारे लगाए. उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

आयुर्वेद नर्सेज अपनी मांगों को लेकर CM के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त के जिला संयोजक श्रवण कुमार जैन ने बताया कि हम अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने काह कि उनकी मांग विगत काफी समय से लंबित है, जिनके समाधान के लिए राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से कई बार ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अभी तक हमारी मांगे नहीं मानी गई है. इसी को लेकर शुक्रवार को पुन सरकार को अवगत करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया है.

इन 6 सूत्री मांगों को लेकर दिए ज्ञापन

  • वेतन विसंगति
  • आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू करना
  • आयुष नर्सेज का नाम परिवर्तन कर केंद्र के तर्ज पर आयुष नर्सिंग ऑफिसर करवाना
  • ड्रग्स एवं फार्मासिटिकल एक्ट में संशोधन कर केवल आयुष नर्सेज को ही आयुर्वेद मेडिकल स्टोर खोलने का अधिकार देना
  • जीएनएम की तर्ज पर आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013 के 1005 पदों को दोबारा सृजित कर आयुष नर्सेज की नियुक्ति दिलवाना
  • मेडिकल नर्सेज के समान नर्सिंग और मेष भता दिलवाना

यह भी फढ़ें- भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई लॉटरी, आसींद विधायक ने जताई आपत्ति

श्रवण कुमार जैन ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी वेतन विसंगति दूर करने को लेकर भटनागर कमेटी बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद भी निराकरण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार तुरंत मांगों को मानते हुए सभी मांगे पूरी करें. मांगे पूरी नहीं होती है, तो वे लोग भविष्य में आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details