भीलवाड़ा. जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने वाले कर्मचारी, अधिकारी और आमजन के लिए यातायात नियमों की पालना सुदृढ़ करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी और आमजन दुपहिया वाहन लेकर आते हैं, उनमें दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट और चौपहिया वाहन चालक जब सीट बेल्ट लगाई हुई होती है, तभी कलेक्ट्री परिसर में प्रवेश दिया जाता है.
बता दें कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से जिले में हेलमेट नियमित रूप से करने के आदेश जारी किए थे. जिसके तहत सबसे पहले कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आमजन पर यह नियम प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही थी. इसी के तहत भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी और आमजन जो भी दुपहिया और चार पहिया वाहन लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करते हैं. उनको पहले कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चेकिंग की जाती है. जब यह वाहन चालक यातायात नियमों की पालना कर रहे होते हैं, तभी उनको परिसर में प्रवेश दिया जाता है.
यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर सुबह 9 बजे खड़ी हो जाती है. जहां परिसर में प्रवेश करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारियों और आमजन को यातायात नियमों की पालना करने पर ही परिसर में प्रवेश दिया जाता है.