भीलवाड़ा.कोरोना महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है. वहीं आगामी कुछ दिनों के बाद वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है. उस दौरान डेंगू फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. जहां जिला प्रशासन कोरोना पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. डेंगू न फैले, इसके लिए भी प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा ईटीवी भारत की टीम ने डेंगू को लेकर भीलवाड़ा शहर के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज पहुंची. यहां के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा से कोरोना और डेंगू के बारे में पूछा गया. डॉक्टर नंदा ने कहा कि कोरोना एक वायरस है, जबकि डेंगू मच्छरों के द्वारा फैलता है. यह 'एडिज मॉस्किटो' मच्छर के द्वारा फैलता है. एडिज मॉस्किटो मच्छर जब आदमी को काटेगा तभी डेंगू फैलेगा. यह मच्छर रुके हुए पानी, नाली, नालों के साथ ही बरसात के समय ज्यादा फैलता है. जहां वाटर कुलरों में भरे हुए पानी, पौधे में भरा हुए पानी से ज्यादा पनपता है. इस मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है.
यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ाः टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान
वहीं कोरोना और डेंगू के लक्षण के सवाल पर डॉ. राजन नंदा ने कहा कि कोरोना में बुखार आ भी सकता है और नहीं भी आ सकता है. सर्दी जुकाम के लक्षण और गले में खरास के लक्षण दिखाई देते हैं. जबकि डेंगू में बुखार और मलेरिया जैसे लक्षण आएंगे, तेज बुखार आएगा. डेंगू को मलेरिया से डिफरन्स करना होता है. वहीं कोरोना वायरस के बचाव के सवाल पर डॉ. नंदा ने कहा कि उनके बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव है. जबकि डेंगू के बचाव के लिए साफ-सफाई और मकान के अंदर भरा हुआ पानी नहीं रखना चाहिए. वहीं स्वच्छता ही इसका प्रमुख उद्देश्य है, अगर स्वच्छ होगा तो डेंगू नहीं फैलेगा. वहीं डेंगू और कोरोना के मौत के सवाल पर नंदा ने कहा कि डेंगू इंसान के मस्तिष्क में तेज बुखार आ जाती है, जिसे कभी-कभी मौत हो जाती है.
कोरोना से जंग में 1200 कर्मचारी निभा रहे अपनी भूमिका वहीं डेंगू को लेकर भीलवाड़ा नगर परिषद के आयुक्त नारायण लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमने डेंगू का प्रकोप भीलवाड़ा शहर में न फैले. इसके लिए अभी से व्यवस्था शुरू कर दी है. भीलवाड़ा के तमाम नाली और नालों की सफाई करने के लिए 83 लाख के टेंडर जारी कर कार्य आदेश भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही सभी जगह 10 बार हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा चुका है और रोजाना तीन गाड़ी शहर में छिड़काव कर रही है. शहर में काफी मात्रा में डीडीटी पाउडर का छिड़काव कर दिया है. वहीं कोरोना में 1200 कर्मचारी शहर में लगे हुए हैं, जो हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही डेंगू के लिए भी यही टीम अनवरत कार्य करती रहेगी.
गंदगी के बीच पनपते हैं मच्छर वही डेंगू के लिए सतर्कता बरतने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि डेंगू के लिए हमने भीलवाड़ा शहर में नगर परिषद के आयुक्त को पाबंद किया है. शहर में साफ-सफाई रखें. साथ ही जल्द ही नालियों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. क्योंकि हमें इस कोरोना के साथ-साथ डेंगू और टीवी पर भी ध्यान देना है. इसके लिए हमने चिकित्सा विभाग और नगर परिषद को निर्देश दिए हैं. साथ ही पाबंद करते हुए इस पर गंभीरता बरतने को कहा है.
वहीं भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि डेंगू जैसी बीमारी के लिए हम राजनेता सतर्क हैं. यह बीमारी स्वच्छता से संबंधित है. हमने नगर परिषद के चेयरमैन को कहा कि पूरे शहर में नालों और नालियों की सफाई कर स्वच्छ रखें. साथ ही स्वच्छता को लेकर सतर्क रहें, जिससे डेंगू संक्रमण न फैले.