राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला स्तर पर हुई जन सुनवाई के दौरान आए 140 परिवाद, अतिरिक्त कलेक्टर ने तुरंत निवारण के दिए निर्देश - अतिरिक्त कलेक्टर

भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गाधी सेवा केंद्र में मासिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने संबंधित विभाग को तुरंत परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

Bhilwara nwes, additional collector भीलवड़ा समाचार, जनसुनवाई

By

Published : Nov 14, 2019, 5:43 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को मासिक जन सुनवाई का आयोजन हुआ. सुनवाई में आए परिवादों का तुरंत निस्तारण करने के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने निर्देश दिए. यह जन सुनवाई प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित की जाती है.

भीलवाड़ा अतिरिक्त कलेक्टर ने परिवादो की समस्या को तुरंत निवारण के दिए निर्देश

बता दें कि जन सुनवाई में जिले के 140 परिवाद दर्ज हुए हैं, जिसका निस्तारण करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सुनवाई में आए एक-एक परिवाद को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनकर उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार इस बार राजस्व, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग और पेंशन विभाग की अधिक समस्याएं सामने आई है. जहां जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी को पंचायत समिति क्षेत्र से आए परिवादों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शहर में नगर विकास न्यास और नगर परिषद से आए परिवादों के लिए नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

बता दें कि जन सुनवाई में शहर के कावा खेड़ा क्षेत्र से आई रामेश्वरी देवी ने ईटीवी भारत पर अपनी बेटी, जो दिव्यांग होने पर चलने में असमर्थ है. जिसकी पीड़ा जाहिर की. इस पर अतिरिक्त कलेक्टर जन सुनवाई के दौरान उस दिव्यांग की समस्या सुनकर ट्राई साइकिल के लिए तुरंत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details