राजस्थान

rajasthan

दीवाली स्पेशल : चारभुजा नाथ मंदिर में बनाया मिट्टी का 7 फीट ऊंचा मिट्टी का अनूठा दीपक

By

Published : Oct 27, 2019, 6:25 PM IST

भीलवाड़ा के कोटडी कस्बे में स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में दीपावली के मौके पर मिट्टी का अनूठा दीपक बनाया है. जिसकी ऊचाई साढे पांच फीट और चौड़ाई 7 फीट है.

Charbhuja temple unique lamp,भीलवाड़ा चारभुजा मंदिर अनूठा दीपक

भीलवाड़ा.आस्था और विश्वास के प्रमुख केंद्र भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर में इस बार दीपावली के मौके पर चारभुजा व्यायाम मंडल की ओर से मिट्टी का अनूठा दीपक बनाया है. जो लगातार दीपावली शाम तक जलेगा. इस दीपक की ऊचाई साढे पांच फीट और चौड़ाई 7 फीट है.

चारभुजा मंदिर में 7 फीट ऊंचा अनूठा दीपक

अनूठे दीपक का निर्माण
मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि दीपावली के मौके पर हमने अयोध्या की तर्ज पर इस बार मिट्टी के अनूठे दीपक का निर्माण किया है, जो लगातार दीपावली की देर रात तक जलेगा. वहीं इस दीपक को देखने के लिए भीलवाड़ा सहित आसपास के लोग भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- मिट्टी के दीयों पर चाइनीज लाइटों के कारोबार व महंगाई की मार, हमारा पर्व-हमारी परंपरा के संकल्प से जीता कुंभकार

11 हजार दीपक जलाए जाएंगे
पौराणिक मान्यता के अनुसार दीपावली के मौके पर भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों के लोग श्री चारभुजा नाथ के दर्शन करने काफी संख्या में आते हैं. वहीं दीपावली के मौके पर चारभुजा मंदिर में 11 हजार मिट्टी के छोटे दीपक एक साथ जलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details