भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा शहर में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट में लगी कंपनी की लापरवाही के चलते यहां रहने वाले लोगों का जीवन संकट में है. टूटी सड़कों को लेकर लोगों का आक्रोश अब सामने आने लगा है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन इसी के चलते सोमवार को सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट में लगी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपकर कार्यों में हो रही अव्यवस्थाओं की सूची सौंपी.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनमोल पराशर ने बताया कि, सीवरेज का काम कर रही एजेंसी ने पूरे शहर की चारों तरफ से खुदाई कर रखी है. गलियां और कॉलोनियों में जहां पर खुदाई की है, वहां पर कई महीनों बीत गए लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. वहां पर खड्डे ऐसे ही खुदे पड़े हैं. साथ ही पाइप लाइन डालने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है. इसके कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःबिचौलिया प्रथा खत्म करने के लिए डेरी पशुपालकों को बैंक खातों में देगी पैसा: डेयरी अध्यक्ष
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, शहर में जहां लोगों को अव्यवस्थाओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी 30 जगहों की सूची बनाई गई है. जिसे सोमवार को ज्ञापन के साथ कलेक्टर शिवप्रसाद को सैंपा गया है. यदि हमारी मांगे जल्द नहीं मानी जाती हैं तो, आने वाले समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले में उग्र आंदोलन करेगा. जिसका जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की होगी.