भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा में पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश प्रतिमा पूजा-अर्चना बुधवार को थम जाने के साथ ही गुरुवार सुबह से पंडालों में अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई. दोपहर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के बाद प्रतिमाएं राजेंद्र मार्ग स्कूल मैदान पहुंची.
बता दें कि विसर्जन महा जुलूस राजेंद्र मार्ग स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जुलूस में बैंड बाजे, हाथी, घोड़े सहित कई वाहन भी शामिल थे. वहीं गणपति बप्पा का महा जुलूस शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए जमुना विहार पहुंचा जहां स्थित काईन हाउस में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.