भीलवाड़ा. जिले में बैंक कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 2 दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने गांधीनगर स्थित वसंत विहार बैंक शाखा के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिससे जिले भर की 230 ब्रांचों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.
बैंक कर्मचारी यूनियन के जिला संयोजक अजय कुमार ने कहा कि 11वां वेतन समझौता लागू करवाने के लिए हम हड़ताल कर रहे हैं. यूनियन की मांग है कि पे स्लीप में 20 प्रतिशत वृद्धि, पेंशन में अपडेशन और 5 दिन वीक दी जाए. इसके साथ ही 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर आईबीए से यूनियन की कई बार बातचीत भी हुई लेकिन हमारी मांगों को लेकर हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.