राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: 10 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी उतरे हड़ताल पर - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा में बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार को वसंत विहार शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बैंक यूनियन के संयोजक ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

Bank employees on strike, Bhilwara news  rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज
बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Jan 31, 2020, 2:25 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में बैंक कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 2 दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने गांधीनगर स्थित वसंत विहार बैंक शाखा के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिससे जिले भर की 230 ब्रांचों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा.

बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

बैंक कर्मचारी यूनियन के जिला संयोजक अजय कुमार ने कहा कि 11वां वेतन समझौता लागू करवाने के लिए हम हड़ताल कर रहे हैं. यूनियन की मांग है कि पे स्लीप में 20 प्रतिशत वृद्धि, पेंशन में अपडेशन और 5 दिन वीक दी जाए. इसके साथ ही 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर आईबीए से यूनियन की कई बार बातचीत भी हुई लेकिन हमारी मांगों को लेकर हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल, पुलिसकर्मियों की अपराधियों से मिलीभगत की सूचना पर होगी कार्रवाई

जिसके कारण दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. यूनियन के संयोजक ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. वहीं बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल से करीब ढाई हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित होने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details