राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म व बाल गोपाल योजना का शुभारंभ: इन जिलों में भी बांटी यूनिफॉर्म, विद्यार्थियों को पिलाया दूध

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ हुआ. सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में इन योजनाओं की शुरूआत की. इसके साथ ही भीलवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर व अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण किया (Free uniform distribution to students) गया व बाल गोपाल योजना की शुरूआत की गई.

Bal Gopal Yojana and free uniform distribution begin in Rajasthan
निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म व बाल गोपाल योजना का शुभारंभ: इन जिलों में भी बांटी यूनिफॉर्म, विद्यार्थियों को पिलाया दूध

By

Published : Nov 29, 2022, 9:27 PM IST

भीलवाड़ा/झालावाड़/भरतपुर. प्रदेश में मंगलवार को सरकारी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का आगाज हुआ. सीएम गहलोत ने इसका शुभारंभ जयपुर से किया. इस दौरान भीलवाड़ा, झालावाड़ और भरतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया.

भीलवाड़ा के नगर परिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मौजूद रहे. कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से यूनिफार्म का वितरण किया गया. टाउन हॉल परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं को कलेक्टर आशीष मोदी ने दूध (Bal Gopal scheme launched in Rajasthan) पिलाया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को इसी प्रकार विद्यालय में दूध पिलाने की व्यव​स्था की गई है. जिले में 2899 सरकारी विद्यालय हैं. इनमें 1 लाख 86 हजार बालक बालिकाओं को ड्रेस वितरण किया जाएगा.

पढ़ें:बाल गोपाल और निशुल्क यूनिफॉर्म योजना का शुभारंभ, सीएम ने स्वीकारा- ड्रेस की सिलाई 200 रुपये में संभव नहीं

योजना के तहत प्रत्येक बालक-बालिका को मंगलवार व शुक्रवार को दूध मिलेगा. कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन 150ml व छठी से आठवीं तक के बच्चों को 200ml दूध वितरित किया जायेगा. इसके लिए हमने तमाम विद्यालय के संस्था प्रधान को निर्देशित कर दिया है. पोशाक वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पोशाक के 2 सेट के लिए कपड़ा (फैब्रिक) दिया जाएगा. इसके साथ ही सिलाई के लिए प्रति छात्र 200 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

पढ़ें:सीएम के बिजी शेड्यूल ने बच्चों से छीना दूध!

झालावाड़ में लाखों विद्यार्थी होंगे लाभांवित: झालावाड़ में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने न्यू ब्लॉक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में इन योजनाओं शुभारम्भ किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क पोशाक वितरित की और गर्म दूध पिलाकर दोनों योजनाओं की शुरुआत की. इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के पोषण स्तर में सुधार लाना है. दूध वितरण के चलते विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति भी बढ़ेगी. इससे विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट प्रतिशत में भी कमी आएगी. बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत जिले में 1744 विद्यालयों के 1 लाख 61 हजार 235 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

पढ़ें:नई यूनिफार्म सिलवाने के लिए अभिभावकों को ढूंढना होगा सस्ता दर्जी, सरकार देगी 2 जोड़ी यूनिफॉर्म के महज 200 रुपये

भरतपुर में भी हुआ पोशाक वितरण: मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना एवं निशुल्क स्कूल यूनीफॉर्म वितरण योजना का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डीग में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन निरंजन टकसालिया ने की. मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी रहे. विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ हरवीर सिंह चाहर, महेश फौजदार, प्रधानाचार्य, सुमित्रा धांधेल थीं. संयोजक प्रधानाचार्य नीरज कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना एवं निशुल्क पोशाक वितरण योजना पर प्रकाश डाला. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने दोनों योजनाओं को शिक्षा विभाग के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details