भीलवाड़ा. ईद-उल-जुहा को लेकर शहर के बकरा मंडी में लोग हजारों से लेकर लाखों रुपए तक के बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए आ रहे हैं. वहीं, कुर्बानी के लिए खरीदार बकरों के मूल्य नहीं बल्कि उनकी प्रजाति को देख कर बकरों की खरीदारी कर रहे हैं.
बकरा मंडी के बकरा व्यापारी बाबू कुरैशी ने कहा कि ईद-उल-जुहा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे यहां बकरा मंडी में बकरा खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. हम यहां पर 10 हजार से लेकर लाखों रुपए तक के बकरे बेच रहे हैं. खास तौर पर हम मारवाड़ी, गुजराती, सुरेही और कश्मीरी बकरे बेच रहे है. बारिश के चलते इस बार थोड़ी कम बिक्री है, लेकिन जैसे-जैसे बकरा ईद पास में आएगी वैसे ही खरीदारी भी बढ़ती जाएगी.