भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन का लोकार्पण रविवार को करेंगे. इस पर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि कल का दिन देश के लिए ऐतिहासिक व गौरव का पल होगा. इसका बहिष्कार करना अनादर व अपमान है. ऐसे में कोई बहिष्कार नहीं करे. योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में शनिवार से शहर में तीन दिवसीय विशाल ध्यान व योग शिविर का आगाज हुआ.
योग शिविर की समाप्ति के बाद बाबा रामदेव ने प्रेस से मुखातिब होते हुए रविवार 28 मई को नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल संसद के नए भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक पल है. इसको कई पीढ़ियां याद रखेंगी. यह एक ऐसा अवसर है जब देश की संसद के माध्यम से देश के लोकतंत्र, स्वाधीनता व देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता का सम्मान करते हैं.
पढ़ेंःबाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- राजनेता राजयोग के लिए करते हैं योग
संसद मात्र एक भवन नहीं है, लोकतंत्र का मंदिर है. देश में पांच लाख से ज्यादा वीर, वीरांगनाओं की शहादत के बदौलत जो हमने आजादी पाई, उस देश की आजादी का सर्वोपरि सम्मान का केंद्र संसद है. उस संसद के लोकार्पण का बहिष्कार करना और लोकार्पण के दौरान संसद का घेराव करने की बात करना, संसद के साथ ही लोकतंत्र व आजादी के लिए लड़ाई लड़े वीर-वीरांगनाओं का अनादर व अपमान है.