राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, एक बच्ची ने तोड़ा दम - ऑटो हादसे का शिकार

अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो चालक सहित एक की परिवार के 5 लोग गंभीर घायल हो गए. जिसमें से एक मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई.

भीलवाड़ा में सवारियों से भरा ऑटो सड़क हादसे का शिकार

By

Published : Jun 14, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 10:39 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के भीलवाड़ा-अजमेर गौरव पथ पर शुक्रवार को एक ऑटो को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राहगीरों ने शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया.

जहां पर एक बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ राहगीरों ने एंबुलेंस के समय पर नहीं आने पर भी अपना विरोध जताया. वहीं मांडल थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा में सवारियों से भरा ऑटो सड़क हादसे का शिकार

बता दें कि लोटियास गांव और हाल सुखड़िया सर्किल निवासी सुशीला देवी अपने दो पुत्री योगिता, पूजा और दोहित के साथ मांडल से भीलवाड़ा की ओर ऑटो में सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान मालोला चौराहे के पास तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने के कारण ऑटो के चालक मंगलपुरा निवासी शैलेंद्र सिंह सहित सभी सवार घायल हो गए.

जिन्हें उपचार के लिए वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान योगिता ने दम तोड़ दिया. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहगीर कालू सेन ने कहा कि हमने एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं आई तो हमने अपनी गाड़ियों में ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : Jun 14, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details