राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: गुरला टोल प्लाजा पर दिन-दहाड़े महिलाओं पर हमला, लूटे गए आभूषण - Women looted in Bhilwara

भीलवाड़ा में सोमवार को नाथद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन-दहाड़े महिलाओं के साथ लूट की वारदात हुई. जिसमें आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर 7 तोले सोने-चांदी के आभूषण की लूटकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
गुरला टोल प्लाजा पर महिलाओं पर हमला

By

Published : Jan 4, 2021, 3:16 PM IST

भीलवाड़ा.जिले से गुजरने वाले नाथद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरला टोल नाके पर दिन-दहाड़े महिला के साथ लूट की वारदात हुई. जहां महिला के साथ मारपीट करते हुए उनसे 7 तोले सोने-चांदी के आभूषण की लूट की गई. घटना की सूचना मिलते ही कारोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए नाकाबंदी करवाई.

गुरला टोल प्लाजा पर महिलाओं पर हमला

वहीं, जहां पुलिस एक ओर आपराधिक घटना का खुलासा करती है, तो दूसरी ओर आपराधिक घटना घटित हो रही जहां सोमवार को लूट की घटना जिले के नाथद्वारा भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरला स्थित टोल प्लाजा पर हुई है. जहां दिन-दहाड़े एक वाहन में सवार चार से पांच अज्ञात लुटेरों ने दूसरे वाहन में सवार महिलाओं पर हमला कर, आभूषण लूटकर फरार हो गए.

अचानक हुई इस घटना से टोल पर हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही वहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा. कारोई थाना पुलिस के अनुसार, झडोल रायपुर के निकट जोड़लिया गांव निवासी कुछ बंजारा जाति की महिलाएं और एक युवक गाड़ी से भीलवाड़ा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गुरला टोल प्लाजा पर दूसरे वाहन में चार से पांच लोग बैठे थे.

पढ़ें:सजावटी सामान की आड़ में बेच रहे थे धारदार हथियार, 6 दुकानदार गिरफ्तार

जिनके हाथों में सरिए और हथियार थे. इन युवकों की बोलेरों जैसे ही नाके पर पहुंची. पीछे से सरियों से कांच पर वार किया गया और बोलेरों में सवार महिलाओं के शरीर पर धारण करीब 7 तोले के आभूषण छीन कर भाग निकले. इस छीना-झपटी में एक महिला को मामूली खरोंच आ गई है और चोटे भी आई हैं. अचानक हुई इस वारदात से टोल पर एकदम हड़कंप मच गया है.

घटना की सूचना मिलते ही कारोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज लिए. जिसके बाद लुटेरों की तलाश में नाकेबंदी करा दी गई है. इस घटना के बाद लुटेरे अपना वाहन टोल नाके पर छोड़कर पैदल भाग निकले. साथ ही छोड़े गए वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details