भीलवाड़ा.आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया (ATM Loot In Bhilwara). लाखों की रकम ही नहीं पार की बल्कि लुटेरा गैंग एटीएम भी उखाड़ कर ले गए (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). घटना को जिस फुल प्रूफ तरीके से अंजाम देने की कोशिश की गई वो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. इस एटीएम लूट की जनकारी मंगलवार सुबह स्थानीयों ने पुलिस को दी.
एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया. एटीएम में सोमवार शाम को ही 28 लाख रुपए डाले गए थे. देर शाम तक कुछ रुपए Withdraw भी किए गए. खबर लिखे जाने तक गायब हुई राशि का ठीक ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. एटीएम में पैसे कितने थे इसका खुलासा बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद ही हो पाएगा. एटीएम ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमे नकाबपोश शख्स दिख रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गजब ट्रिक!:मौका ए वारदात की पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चलता है कि एक नहीं बल्कि चोरों के गैंग ने इसे अंजाम दिया है. फुटेज में दिख रहा है कि अज्ञात चोरों ने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम शटर का ताला तोड़ा, उसके बाद एटीएम मशीन को तोड़कर एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. शायद इसलिए ताकि उनकी करतूत से बैंक अधिकारी अलर्ट न हो जाएं और चोरी पकड़ी न जाए.