राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM Loot In Bhilwara: चोरों ने एटीएम लूटने के लिए अपनाई गजब ट्रिक! - Bhilwara Gang of Thieves CCTV Footage

भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के एक गैंग ने लाखों का माल साफ कर दिया. सोमवार देर रात हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से सब हैरान हैं (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). लुटरों ने लाखों की रकम लूटने के लिए खास तरीका अपनाया!

ATM Loot In Bhilwara
एटीएम लूटने के लिए अपनाई गजब ट्रिक

By

Published : Nov 15, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 1:01 PM IST

भीलवाड़ा.आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया (ATM Loot In Bhilwara). लाखों की रकम ही नहीं पार की बल्कि लुटेरा गैंग एटीएम भी उखाड़ कर ले गए (Bhilwara ATM Loot Unique Trick ). घटना को जिस फुल प्रूफ तरीके से अंजाम देने की कोशिश की गई वो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. इस एटीएम लूट की जनकारी मंगलवार सुबह स्थानीयों ने पुलिस को दी.

एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया. एटीएम में सोमवार शाम को ही 28 लाख रुपए डाले गए थे. देर शाम तक कुछ रुपए Withdraw भी किए गए. खबर लिखे जाने तक गायब हुई राशि का ठीक ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. एटीएम में पैसे कितने थे इसका खुलासा बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद ही हो पाएगा. एटीएम ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमे नकाबपोश शख्स दिख रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गजब ट्रिक!:मौका ए वारदात की पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चलता है कि एक नहीं बल्कि चोरों के गैंग ने इसे अंजाम दिया है. फुटेज में दिख रहा है कि अज्ञात चोरों ने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम शटर का ताला तोड़ा, उसके बाद एटीएम मशीन को तोड़कर एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. शायद इसलिए ताकि उनकी करतूत से बैंक अधिकारी अलर्ट न हो जाएं और चोरी पकड़ी न जाए.

ये भी पढे़ं-सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

मैनेजर बोले जमा थे 28 लाख:बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बताया कि एटीएम में सोमवार शाम 28 लाख रुपए जमा किए गए थे. वहीं, बैंककर्मियों ने बताया कि कल ही एटीएम में रुपया डाला गया था. खुलासा मंगलवार सुबह रुपए निकालने आए ग्राहकों के जरिए हुआ. घटना के बाद शंभूगढ़ थाना अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस की गश्त व्यवस्था की खुली पोल: मुख्य बाजार के करीब हीशंभूगढ़ पुलिस थाना स्थित है. पुलिस दावा करती है कि वो रात में भी गश्त करती है और सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखती है. ऐसे में स्थानीयों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कह रहे हैं कि हैरत की बात है कि मुख्य बाजार से ही एटीएम की चोरी हुई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वैसे छोटे से कस्बे में इस तरह की बड़ी एटीएम लूट की ये दूसरी घटना है. पहली बार 2008 में यहां एटीएम लूट हुई थी.

Last Updated : Nov 15, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details