राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का भीलवाड़ा दौरा, कैलाश त्रिवेदी के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस - Assembly Speaker CP Joshi visits Bhilwara

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर उनके परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया.

Assembly Speaker CP Joshi visits Bhilwara, Congress MLA Kailash Trivedi
कैलाश त्रिवेदी के परिवार से मिले सीपी जोशी

By

Published : Oct 14, 2020, 6:11 PM IST

भीलवाड़ा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए. इस दौरान उन्होंने सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन होने पर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया.

इस दौरान सीपी जोशी का भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर मांडल चौराहे पर समर्थकों ने स्वागत किया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में पहुंचे जहां सहाड़ा से विधायक रहे कैलाश त्रिवेदी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीपी जोशी ने कैलाश त्रिवेदी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि त्रिवेदी हमेशा सच्चाई पर चलने वाले राजनेता थे, जिन्होंने धरातल पर रहकर हर गरीब का साथ दिया था.

पढ़ें-कांग्रेस विधायक त्रिवेदी के निधन पर राजस्थान में शोक की लहर...पिता से मिली थी राजनीतिक विरासत

सीपी जोशी के साथ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा और भीलवाड़ा जिले के मांडल से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का भीलवाड़ा से काफी लगाव है. जोशी ने भीलवाड़ा से सांसद का चुनाव लड़ा था और विजय होने के बाद केंद्र की यूपीए सरकार में रेल, सड़क और राजमार्ग मंत्री रहे थे. भीलवाड़ा लोकसभा से जब सीपी जोशी ने चुनाव लड़ा था, तब सहाड़ा के विधायक कैलाश त्रिवेदी उनके करीबी थे.

बता दें, सहाड़ा से विधायक कैलाश त्रिवेदी भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता थे. वे सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए थे, वे 65 साल के थे. उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. त्रिवेदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव आ गए थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका था. लगातार गिरते स्वास्थ्य के चलते उन्हें जयपुर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली रेफर ले जाया गया था, लेकिन अन्य संक्रमित बीमारियां से ग्रसित होने के कारण कैलाश त्रिवेदी का इलाज के दौरान निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details