भीलवाड़ा. आशा सहयोगिनियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ने विरोध प्रदर्शन (Asha Sahyogini Protest)किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने मानदेय बढ़ाने, नियमित करने और आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है.
भीलवाड़ा में आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन कार्य बहिष्कार करते हुए आशा सहयोगिनियों ने चेतावनी भी दी कि यदि 7 दिन के भीतर मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में निकाय चुनाव का आगाज, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
वहीं प्रदर्शन कर रही आशा सहयोगिनी राधा शर्मा ने कहा कि पिछले कई साल से हम अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर अब तक सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी है, ना ही हमारी मांग सुनी गई. जिसके कारण सोमवार को हमने कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया है. जिसमें नियमितीकरण, सरकारी कर्मचारी बनाने, आयु सीमा को 5 साल बढ़ाने के साथ ही मानदेय 18 हजार रुपये करने और एएनएम कोटा में 15% आरक्षण प्रदान करने की मांग की गई है.
आशा सहयोगिनी ने कहा कि यदि सरकार अभी हमारी मांग नहीं सुनती है तो आने वाले समय में सभी आशा सहयोगिनियों की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और आने वाले समय में भूख हड़ताल करेंगे.