राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में प्रत्याशी घर-घर जाकर कर रहे जनसंपर्क, रोजगार के मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव: चेतन पेसवानी पार्षद प्रत्याशी गुलाबपुरा

भीलवाड़ा में निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद दोनों प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि हम रोजगार के मुद्दे को लेकर मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं, आम मतदाता का कहना है कि हम वार्ड में समग्र विकास को लेकर ही मतदान करेंगे.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bhilwara news
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी घर-घर जाकर रहे अपील

By

Published : Jan 21, 2021, 3:45 PM IST

भीलवाडा. जिले में निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद भाजपा और कांग्रेस पार्टी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव-प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. जहां सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंची.

निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी घर-घर जाकर रहे अपील

जहां वार्ड नंबर 6 से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चेतन पेसवानी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अभी हम घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. साथ ही कहा कि स्थानीय वार्ड का निवासी हूं, इन्हीं लोगों की वजह से पहले भी मैं चेयरमैन बना हूं. अभी भी इनका आशीर्वाद मांगने आया हूं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरण कर रहे हैं. वहीं, अन्य कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संगीता त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. जहां, सड़क, पानी और पेयजल के मुद्दे पर चुनाव मैदान में मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही हूं. साथ ही कहा कि महिला का दर्द समझती हूं. इसलिए महिलाओं को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही हूं.

पढ़ें:आज पंचतत्व में विलीन होंगे गजेंद्र सिंह शक्तावत, सचिन पायलट समेत सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

वहीं भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार हम मतदान विकास के कार्य को देखकर करेंगे. क्योंकि पूर्व में जो विकास हुआ है, उन्हीं के साथ आज प्रत्याशी के व्यवहार को भी आधार माना जाएगा. इन्हीं मुद्दे को लेकर इस बार मतदान करेंगे. इसके अलावा शहर के अन्य निवासी कैलाश चंद्र ने कहा कि वार्ड नंबर 6 का निवासी हूं. भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मतदान की अपील करने आ रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों को हम यहीं कह रहे हैं कि हमारे वार्ड का समग्र विकास होना चाहिए जो हमारे वार्ड का समग्र विकास करवाने का वादा करेगा उन्हीं के पक्ष में हम मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details