भीलवाड़ा. शहर के महावीर कॉलोनी स्थित महाप्रज्ञा भारती भवन में सोमवार को विश्व शांति में जीवन शैली का महत्व देने का संदेश देते हुए अनुव्रत 73वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें अनुव्रत जीवन शैली के विषय पर साध्वी चांद कुमारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारा अशांत वातावरण में शांति का संदेश और नशा मुक्ति प्रथम उद्देश्य है.
भीलवाड़ा में मनाया गया अनुव्रत का 73वां स्थापना दिवस इस दौरान साध्वी चांद कुमारी, साध्वी साधना मौजूद रहे. अनुव्रत समिति की अध्यक्ष आनंद बाला ने कहा कि आचार्य तुलसी ने 1 मार्च 1949 अनुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया था. देश विदेश में अनवरत जीवन शैली के प्रयास के लिए 500 अनुव्रत अंबेस्डर्स तैयार करने का लक्ष्य है.
पढ़ें:उदयपुर: गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सिलेंडर को पहनाई माला
यह विभिन्न जाति धर्म और संप्रदाय को मनाने वाले होंगे. यहीं नहीं यह अहिंसा यात्रा के माध्यम से जन-जन में नैतिकता सद्भावना और नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं. दूसरी तरफ प्रवक्ता लक्ष्मी लाल गांधी ने कहा कि हमने इस बार नशा मुक्ति भीलवाड़ा बने इसकी परिकल्पना संजोए है और हम इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
भीलवाड़ा में झाड़ियों में मिला मासूम नवजात
भीलवाड़ा में एक नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. जिसपर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बनेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में दी. इसके बाद बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जहां उसे मातृ एवं शिशु अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.