भीलवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर ने हेल्थ सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. अस्पताल बेड, ऑक्सीजन और जरूरी संसाधनों के अभाव में हांफ रहे हैं. मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया और न्यूज में लाचारी, बेबसी की तस्वीरें और वीडियो तैर रहे हैं. इसी बीच भीलवाड़ा के अंटाली गांव के लोगों ने एक अनूठी पहल की है. ग्रामीण व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सहायता राशि जुटा रहे हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी जरूरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं.
पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मामले, 127 मरीजों की मौत, 16,705 रिकवर हुए
ग्रामीणों ने 'नर सेवा नारायण सेवा' नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है. ग्रुप में गांव के स्थानीय और प्रवासी लोगों को जोड़ा गया है. 7 दिनों के अंदर ही इस व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से करीब 7 लाख रुपये जुटाए गए हैं. जिनसे अंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 बेड, 9 ऑक्सीजन सिलेंडर, 300 लीटर हाइपोक्लोराइड, 100 ग्लब्स, 500 मास्क, 10 वॉल, 6 ऑक्सीजन पाइप, 4 ऑक्सीजन फेस मास्क, 5 ऑक्सो पल्स मीटर, 1 बीपी नापने की मशीन और 25 पीपीई किट दी गई हैं.