राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकालकर किया मातृ वंदना सप्ताह का आगाज - सीओ गोपाल बिरला

भीलवाड़ा में सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने रैली निकालकर मातृ वंदना सप्ताह का आगाज किया. बता दें, आंगनबाड़ी कर्मी 2 से 8 दिसंबर तक प्रसूताओं को पोषण के साथ ही उनको आ रही समस्याओं का निवारण भी करेंगी.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , bhilwara latest news
भीलवाड़ा में आंगनवाड़ी कर्मियों ने निकाली रैली

By

Published : Dec 2, 2019, 7:52 PM IST

भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सोमवार को भीलवाड़ा में आंगनबाड़ी कर्मियों ने मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ रैली निकाल कर किया. रैली में जिले भर से आए आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रसूताओं को जागरूक किया. रैली को जिला परिषद जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा और सीओ गोपाल बिरला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी कर्मी प्रसूताओं को पोषण के साथ ही उनको आ रही समस्याओं का निवारण भी करेगी.

भीलवाड़ा में आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली रैली

भीलवाड़ा शहर महिला एवं बाल विकास प्रेरणा अधिकारी शिव कंवर यदुवंशी का कहना है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें प्रथम बार माताएं बन रही प्रसूताओं का पंजीयन बढ़ाने के लिए इस सप्ताह में प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- सरकार को टोंक की घटना पर जवाब देना पड़ेगा : सतीश पूनिया

इसी के तहत आज सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें आमजन को संदेश दिया गया और यह रैली जिला परिषद से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुखर्जी उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details