भीलवाड़ा.जिले में 108 और 104 एंबुलेंस चालकों ने जिला प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस चालकों ने गाड़ियों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में खड़ा करके हड़ताल शुरू कर दी है. एंबुलेंस चालकों का आरोप है कि जिला प्रभारी मनमाने तरीके से चालकों को यहां से वहां भेजता है और गाली गलौज तक करता है.
वहीं, दूसरी ओर उच्चाधिकारी एंबुलेंस संचालकों से वार्ता करके समझाइश का प्रयास भी कर रहे हैं. एंबुलेंस की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 108 एंबुलेंस यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 108 की 24 और 104 की 32 एंबुलेंस हैं.