भीलवाड़ा. जिले में सरकारी विभाग में स्थापित कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें एक जिंदा महिला को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया. पीड़िता महिला बुधवार को जिला कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंची कि मुझे भले ही पेंशन मत दो, लेकिन मृतक मत बताओ.
करजालिया गांव की देऊ नाम की महिला अपने परिवारजन के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जिसमें महिला ने जिला कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर कहा कि मैं जिंदा हूं, मुझे मृत कैसे घोषित कर दिया गया. पीड़िता ने बताया कि प्रतिवर्ष पेंशन का सत्यापन होता है, जिसमें मुझे जिंदा बताया गया लेकिन सरकारी कागजों में मुझे मृत बता दिया गया है. इस कारण वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिल रही है.