भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी स्कूल में संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उप चुनाव की तैयारियों के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली. इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया, खेल मंत्री अशोक चांदना, पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित भीलवाड़ा जिले के तमाम कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और राजनेता मौजूद रहे.
गंगापुर कस्बे में माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस यह भी पढ़ें.प्रदेश के तीन उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी के भरोसे लड़ रही है चुनाव: सतीश पूनिया
बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए अजय माकन ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हमारे यहां के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा के साथ जो पूरी टीम है, वो बहुत माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए काम कर रही है. इसलिए मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने भी आज तक जीवन में 10 चुनाव लड़े हैं. जिसमें से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव शामिल हैं. मैं 7 बार में विजयी हुआ लेकिन ऐसा माइक्रो लेवल पर मैनेजमेंट देखने को मुझे सिर्फ यहां मिला है. यहां चुनाव में विजय होने के बाद इन राजनेताओं को जयपुर और दिल्ली लेकर जाऊंगा और जो माइक्रोमैनेजमेंट की मिसाल यहां बन रही है. उसको कांग्रेस पार्टी पूरे हिंदुस्तान में लागू करेगी.
अच्छा कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत
प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में विस्तार के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार के लिए यहा सार्वजनिक तौर पर कहने की बात नहीं है. यह हमारा आंतरिक मामला है. हम बैठ कर तय करेंगे लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों होने वाली है. मैं फिर से यह कह रहा हूं कि प्रदेश में तीन जगह उप चुनाव हो रहे हैं. जिसमें जो कांग्रेस कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहे हैं. मैंने बहुत पैनी नजर रखी हुई है. कौन-कौन कार्यकर्ता काम कर रहा है. यहां चुनाव का प्रबंधन देख रहे राजनेता ही हमारी आंख, कान और नाक है. वो हमे बताएंगे उसी तरह काम किया जाएगा. जो लोग यहां चुनाव मैदान में अच्छा काम कर रहे हैं, उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और उनको उचित तरीके से पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता
रघु शर्मा का बीजेपी पर जुबानी हमला
लादुलाल पिपलिया के घर पुलिस का पहरा होने के सवाल पर जिले के प्रभारी और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि लादू लाल पितलिया ने खुद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. इसलिए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. पूनिया कह रहे हैं कि उपचुनाव में कांग्रेस का संगठन नजर नहीं आ रहा है लेकिन मैं सतीश पूनिया से पूछना चाहता हूं कि उनके कौन सा चश्मा लगा है. मेरे को पता नहीं हमारे को तो वसुंधरा नजर नहीं आ रही है. भाजपा में दोयम दर्जे का नेतृत्व है. 10 वर्ष मुख्यमंत्री रहने वाली या किसी जगह नामांकन रैली में शामिल नहीं है. भाजपा अनुशासन की बात करती है लेकिन खुद उनके संगठन में अनुशासन की धज्जियां उड़ रही है. सतीश पूनिया पार्टी को एकजुट रखने में नाकामयाब हो रहे हैं.